Share Market News Today: सोमवार (5 अगस्त 2024) को बुरी तरह धड़ाम होने के बाद आज मंगलवार (6 अगस्त) सुबह शेयर बाजार में हरियाली लौट आई और कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। दोनों बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में हरे रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। NSE Nifty 50, 327 पॉइन्ट ऊपर चढ़कर 24,382.60 पर खुला। जबकि BSE Sensex 1092 पॉइन्ट ऊपर चढ़कर 79,852.68 पर खुला।
सबसे ज्यादा और फायदे वाले शेयर
Tata Motors, L&T, ONGC, Adani Ports & SEZ और Maruti Suzuki निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। जबकि SBI और Apollo Hospitals 6 अगस्त को निफ्टी 50 पर लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे।
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त कब आएगी? करोड़ों किसानों को है इंतजार
Infosys, Reliance Industriees, L&T, TCS और HDFC Bank निफ्टी 50 पर तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
पिछले कारोबार सत्र में भारी गिरावट के बाद एशियाई समकक्षों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी को समर्थन मिला। सेंसेक्स में सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक उछाल आया।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहे। जापान के सूचकांक निक्की-225 में 10 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई। अमेरिकी बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 10,073.75 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे