Share Market News Today: सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए सवर्कालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर कारोबारी सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई। NSE Nifty 50 सोमवार (29 जुलाई) को 80 पॉइंट (0.32 प्रतिशत)चढ़कर 24,915 पर खुला। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 331 पॉइंट (0.41 प्रतिशत) की तेजी के साथ 81,664 अंको पर खुला। एक समय सेंसेक्स 81,749.34 पर पहुंच गया तो 30 शेयरों वाले इंडेक्स के लिए नया ऑल-टाइम आई है। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) की बात करें तो यह 600 पॉइंट (1.18 प्रतिशत) की तेजी के साथ 51,908 पर कारोबार कर रहा था।

किन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

किन लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की नहीं है जरूरत? जानें किसे मिलती है खास छूट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,546.38 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।