Share Market News Today: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ खुला। शुक्रवार (19 जुलाई 2024) को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज (22 जुलाई 2024) को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलते ही 504 अंक गिरकर 80,100.65 अंक पर पहुंच गया। जबकि एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) 168.6 अंक फिसलकर 24,362.30 पॉइन्ट पर रह गया।

किन शेयरों को मुनाफा और नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। 

अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयर मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहा। 

Budget 2024 Live Streaming: बजट 2024 कैसे देखें लाइव? जानें वित्त मंत्री के भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।