शेयर मार्केट में फिलहाल गिरावट का दौर जारी है। इस गिरावट में निवेशकों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ लंबी अवधि के लिए क्वालिटी स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशक अभी भी फायदे में है। ऐसा ही एक क्वालिटी स्टॉक है पिक्स ट्रांसमिशन, जिसने निवेशकों को लंबी अवधि के दौरान भारी भरकम रिटर्न दिया है।
बाजार में गिरावट से पहले जनवरी में शेयर का भाव 1100 रुपए से भी ऊपर चला गया था। फिलहाल यह शेयर 880 प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा है।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री: इस मल्टीबैगर शेयर ने लंबी अवधि के निवेशकों को पिछले 20 सालों में बंपर रिटर्न दिया है। बीएसई 1 फरवरी 2002 को शेयर का भाव 5.15 रुपए था जो 22 फरवरी 2022 बाजार बंद होने तक 880 रुपए तक पहुंच गया। इस तरह शेयर ने पिछले करीब 20 सालों में निवेशकों को 170 गुना का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने की बात करें तो शेयर ने करीब 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि करीब एक साल में शेयर के भाव में 168 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
महामारी के बाद शेयर ने पकड़ी रफ्तार: कोरोना महामारी के दौरान शेयर मार्केट में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जिसका फायदा इस स्टॉक को भी हुआ है। महामारी की शुरुआत में शेयर का भाव 86.47 रुपए था जो अब 880 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया है। इस तरह से देखें तो शेयर ने पिछले 2 साल से कम समय में ही 10 गुना का रिटर्न दिया है। हालांकि शेयर में पिछले 1 महीने में 13.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
निवेश पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक में 20 साल पहले शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसका निवेश 1.70 करोड़ हो गया होगा। यदि किसी निवेशक ने महामारी की शुरुआत में इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा तो उसकी रकम 10.17 लाख रुपए हो गई। इसके अलावा पिछले 6 महीने में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए इस शेयर में लगाए होंगे तो फिर उनका निवेश 1.26 लाख रुपए का हो गया।
कंपनी की प्रोफाइल: पिक्स ट्रांसमिशन एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी बेल्ट्स और उससे संबंधित मैकेनिकल पावर ट्रांसमिशन प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी का कारोबार भारत के साथ यूरोप और मध्यपूर्व देशों में फैला हुआ है।