Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार आज (24 मार्च 2025) लगातार छठे कारोबारी छत्र में जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार बंद होने के समय दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) हरे रंग के निशान पर थे। बीएसई सेंसेक्स 1,078.87 अंक उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद, एनएसई निफ्टी 307.95 अंक चढ़कर 23,658.35 अंक पर रहा।
विदेशी कोषों की खरीदारी और बैंकिंग तथा तेल एवं गैस शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार (24 मार्च 2025) को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 1,079 अंक की छलांग के साथ छह सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 308 अंक के लाभ में रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,078.87 अंक यानी 1.40 प्रतिशत उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 1,201.72 अंक बढ़कर 78,107.23 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 307.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 358.35 अंक बढ़कर 23,708.75 अंक पर पहुंच गया था।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख ने घरेलू शेयर बाजार में तेजी की धारणा को समर्थन देने का काम किया। सेंसेक्स की कंपनियों में से एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाइटन, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की थी। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘इस सप्ताह के अंत में मासिक वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग ने बाजार में तेजी को बढ़ावा दिया। सेंसेक्स ने चौतरफा खरीदारी के कारण दिन में कारोबार के दौरान 78,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।’’ तापसे ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशकों में नए सिरे से भरोसा कायम होने के साथ अमेरिकी और यूरोपीय बाजार के बेहतर संकेतों ने कारोबारी धारणा को और मजबूत किया।’’
अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त में रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह घरेलू शेयर बाजार में तेजी का लगातार छठा दिन रहा। छह दिन की इस तेजी के दौरान सेंसेक्स ने 4,100 अंक यानी पांच प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है जबकि निफ्टी में 1,260 अंक यानी 5.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 592.78 अंक उछलकर 77,498.29 अंक पर जबकि निफ्टी 169.3 अंक की बढ़त के साथ 23,519.70 अंक पर खुला था। विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख ने भी घरेलू बाजारों में तेजी को बढ़ावा दिया।
