Share Market Today: शेयर बाजार में आज सुबह धीमी शुरुआत हुई। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने सोमवार (11 अगस्त 2025) का सत्र हरे लेकिन सपाट स्तर पर खोला। सेंसेक्स ने 0.03% ऊपर 79,885.40 पर कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी भी 0.03% ऊपर 24,371.50 पर खुला।
निफ्टी बैंक ने दिन की शुरुआत 0.03% की गिरावट के साथ 54,998.60 पर की।
पिछले सप्ताह, निफ्टी को लगातार छठी साप्ताहिक हानि का सामना करना पड़ा क्योंकि वैश्विक व्यापार तनाव और पहली तिमाही की कमजोर आय ने निवेशकों को बढ़त पर रखा।
गंदी सीट देने पर IndiGo पर ₹1.75 लाख का जुर्माना, यात्री की शिकायत को ‘निपटाना’ पड़ा महंगा
इस समय सेंसेक्स पैक में सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में कोटक बैंक, आईटीसी, टीसीएस, एनटीपीसी, ट्रेंट सहित अन्य शेयर शामिल हैं। दूसरी ओर, इस समय पिछड़ने वालों में एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएल टेक, इंफोसिस, पावरग्रिड शामिल हैं।
विदेशी निवेशकों की लिवाली और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख ने निवेशकों के बीच आशावाद को और बढ़ावा दिया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 66.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था।