Share Market crashes: दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट का असर भारत में भी देखने को मिला है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई सेंसेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स 1100 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला, जबकि निफ्टी में भी 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 1070 की गिरावट के साथ 38675 के स्तर पर था। इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो यह 322 अंक लुढ़ककर 11,310 के स्तर पर है। शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक इतनी बड़ी गिरावट के चलते 5 मिनट में ही शेयर बाजार में लगे 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
यह गिरावट किसी एक सेक्टर की कंपनियों के शेयरों के लुढ़कने के चलते नहीं आई है बल्कि बैंकिंग से लेकर ऑटो तक तमाम क्षेत्रों में कमजोरी देखने को मिली है। वोडाफोन आइडिया, यस बैंक, टाटा मोटर्स, जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, वेदांता और अशोल लेलैंड समेत तमाम कंपनियों के शेयर बुरी तरह लुढ़के हैं।
शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते एशिया के बड़े शेयर बाजार जापान के निक्केई और चीन के शंघाई मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। इसके अलावा यूरोप और मध्य पूर्व के देशों तक इस संक्रमण के फैलने से यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में भी सुस्ती देखने को मिली है। पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में बिकवाली के दौर का असर भारतीय मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है।
हालांकि एक तरफ जहां शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है, वहीं सोने की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना के चलते निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित मानकर चल रहे हैं। बुलियन मार्केट के जानकारों का भी कहना है कि सोने की कीमतों में ग्रोथ का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है और यह लंबा चलेगा।