Share Market Crash today live updates: घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ने से बाजार में लगातार पांच सत्र से गिरावट जारी है। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 672.53 अंक गिरकर 71,816.46 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में बाजार थोड़ा संभल गया। पढ़ें शेयर मार्केट के अपडेट्स…
देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jansatta.com
नारायण मूर्ति के पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति ने इन्फोसिस के डिविडेन्ड से 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
नारायण मूर्ति के पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति ने इन्फोसिस के डिविडेन्ड से 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में एकाग्र रोहन मूर्ति को उनके दादा और अरबपति कारोबारी एनआर नारायणा मूर्ति ने इन्फोसिस के 15 लाख शेयर दिए थे। अब उन्हें डिविडेंड इनकम के तौर पर अतिरिक्त 4.2 करोड़ रुपये मिले हैं।
NIFTY 50 भी 24.85 (0.11 प्रतिशत) की तेजी के साथ 22020.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 118.08 (0.16 प्रतिशत) की तेजी के साथ 72,607.07 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
DJ Mediaprint & Logistics को Universal Sompo General Insurance Company Limited से प्रिंटिंग, डिस्पैच और बल्क स्कैनिंग सर्विसेज के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। जिसके चलते कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ गया।
DJ Mediaprint & Logistics Ltd.का शेयर प्राइस 5.31 रुपये बढ़कर 235.75 पर पहुंच गया।
ITC, Grasim Industries, ONGC, Apollo Hospitals और Hindustan Unilever सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करने वाले शेयर्स रहे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध इन्फोसिस के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले इंडिया के शेयर भी गिरे।
एनएसई निफ्टी 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर रहा।
आज शेयर मार्केट खुलते ही बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 672.53 अंक गिरकर 71,816.46 अंक पर पहुंच गया।
देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jansatta.com