hare Market Crash Today Updates: भारतीय शेयर मार्केट आज (5 अगस्त 2024) को भरभराकर ढह गया। अमेरिका में मंदी (US Recession) की आहट का असर सीधे तौर पर शेयर बाजार पर पड़ा और निवेशकों में सोमवार को कोहराम मच गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2200 से ज्यादा पॉइन्ट जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 662 अंक तक गिर गया। शेयर बाजार की हर बड़ी हलचल से जुड़ी अपडेट यहां पढ़ें…
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 16 पैसे टूटकर 83.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर।
बीएसई सेंसेक्स 2,222.55 अंक का गोता लगाकर 78,759.40 और एनएसई निफ्टी 662.10 अंक टूटकर 24,055.60 अंक पर बंद।
शेयर बाजार में भारी गिरावट जारी है। इस बीच हिंदुस्तान यूनिलिवर (HINDUNILVR) का शेयर परचम लहराते हुए हरे रंग के निशान पर कारोबार कर रहा है। अभी ये शेयर 30 रुपये की तेजी के साथ 2723 रुपये पर है।
शेयर मार्केट में आज मचे हाहाकार के बीच BHEL, BEL और HUDCO जैसे कई शेयर बुरी तरह टूट गए।
BEL 12 रुपये 80 पैसे टूटकर 290 रुपये पर पहुंच गया है।
BHEL 10 रुपये से ज्यादा टूटकर 291 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
जबकि HUDCO 16.95 रुपरये टूटकर 289 रुपये पर पहुंच गया है।
HDFC Bank के शेयर में 42 रुपये से ज्यादा की गिरावट हुई है। फिलहाल यह शेयर 1616 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में आज आई गिरावट से निवेशकों के 17 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक, अभी बाजार में 10 फीसदी की और गिरावट आ सकती है।
अमेरिका में मंदी का संकट क्यों? भारत-जापान समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट-यहां पढ़ें पूरी खबर
गिरावट के बीच नेस्ले इंडिया का शेयर 20 रुपये की बढ़त के साथ 2,515 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,310.00 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे।
एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कास्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट भी भारी गिरावट में रहे।
2600 पॉइन्ट तक गिर चुके बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 2071 पॉइन्ट गिरकर कारोबार कर रहा है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में छह प्रतिशत की गिरावट आई। अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एसबीआई और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में भी गिरावट आई।
एनएसई निफ्टी 824 अंक या 3.33 प्रतिशत फिसलकर 23,893.70 अंक पर रहा। निवेशकों की संपत्ति 17.11 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,40,04,979.86 करोड़ रुपये रह गई।
निफ्टी 790 पॉइंट नीचे, 24 हजार के नीचे कर रहा कारोबार
सेंसेक्स में 2600 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निवेशकों में मचा हाहाकार
Sensex 2500 पॉइन्ट लुढ़का, 78486 पर कर रहा कारोबार
शेयर मार्केट में आई सुनामी से ZOMATO के शेयर का भी बुरा हाल है। पिछले दिनों तेजी से बढ़ा यह शेयर 4 रुपये 72 पैसे की गिरावट देख चुका है और 257.60 पैसे पर है।
सेंसेक्स 12 बजकर 2 मिनट पर पूरे 2400 पॉइन्ट गिर गया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 702 पॉइन्ट गिर गया है।
TATAMOTORS का शेयर आज 5.63 फीसदी गिर गया और ललुढ़कर 1034 रुपये पर आ गया है। फिलहाल इस शेयर में भी उथल-पुथल जारी है।
सोमवार को महज कुछ ही मिनटों में निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सेंसेक्स 2400 पॉइन्ट्स नीचे।
HUDCO के शेयर में भारी गिरावट। 5 प्रतिशत (16 अंक) गिरकर भाव 290 रुपये पर पहुंचा। कुछ दिनों पहले ही इस शेयर में तूफानी तेजी देखी गई थी।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है
जापान के सूचकांक निक्की 225 में 1987 के बाद सबसे बड़ी गिरावट, 8.1 प्रतिशत लुढ़का तोक्यो, पांच अगस्त (एपी) जापान के शेयर सूचकांक निक्की 225 में सोमवार को भारी बिकवाली के कारण 8.1 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी के बीच यह गिरावट आई। सूचकांक निक्की सोमवार दोपहर तक 2,900 अंक से अधिक गिरकर 32,991.88 अंक पर आ गया। इसमें शुक्रवार को 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। दो कारोबारी सत्र की यह अभी तक की सबसे अधिक गिरावट रही। निक्की में अक्टूबर 1987 में 3,836 अंक या 14.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी जिसे ‘‘ब्लैक मंडे’’ (काला सोमवार) करार दिया गया था। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर बढ़ाने के बाद से टोक्यो में शेयर की कीमतों में गिरावट आई है।
एनएसई निफ्टी फिलहाल 11.30 बजे 740 अंक गिरकर 23,971 पर कराबोर कर रहा है।
भारतीय शेयर मार्केट में कोहराम, 2400 पॉइन्ट डाउन हुआ बीएसई सूचकांक सेंसेक्स