Stock Market Crash Today Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज खुलते ही बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यूएस मार्केट में हुई बड़ी गिरावट इसकी सबसे बड़ी वजह रही। बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों लाल रंग पर कारोबार करते दिखे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत के बाद बृहस्पतिवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबर्दसत बिकवाली देखी गई। इसके चलते घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 965 अंक टूटकर 80,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 964.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत फिसलकर 79,218.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,162.12 अंक तक टूटकर 79,020.08 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 247.15 अंक यानी 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,000 अंक से नीचे 23,951.70 अंक पर आ गया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार बंद होने के समय 964 (1.20 प्रतिशत) अंक गिरकर बंद हुआ। और यह 79,218 अंकों पर कारोबार करता दिखाई दिया।
कारोबार बंद होने के समय निफ्टी 50, 245 पॉइन्ट गिरकर, 23,951 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
गिरते हुए शेयर मार्केट में AZAD इंजीनियरिंग के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज यह शेयर 42 रुपये चढ़कर 1737 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
HUDCO के शेयर में 2 रुपये 65 पैसे की गिरावट हुई है। फिलहाल यह शेयर 245.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
IREDA के शेयर में 1.60 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। शेयर फिलहाल NSE पर 210 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
भले ही शेयर मार्केट में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन कुछ ऐसे शेयर्स भी हैं जो हरे रंग के निशान पर हैं। ऐसा ही एक शेयर IFCI है। इस शेयर में आज 4.20 फीसदी की तेजी देखी गई है और फिलहाल शेयर 63.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
दोपहर 2.30 बजे भी मार्केट में सुबह जैसा ही हाल है। और Sensex फिलहाल 977 पॉइन्ट की गिरावट के साथ 79,212 पर कारोबार कर रहा है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर फिलहाल 127 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में कोई बड़ी हलचल देखने को नहीं मिल रही है।
CIPLA के शेयरों में 35 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। फिलहाल यह शेयर 1508 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई सूचकांक बीएसई (BSE) फिलहाल 970 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 79,213 के स्तर पर है।
वोडाफोन आइडिया के शेयर में भारी गिरावट हुई है। आज मार्केट में हुई गिरावट का असर टेलिकॉम कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। शेयर 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7 रुपये 66 पैसे पर कारोबार करता नजर आया।
टीसीएस के शेयर में अभी तक 73 रुपये से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। फिलहाल यह शेयर 4273 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है।
IOC के शेयर में सुबह हुई गिरावट के बाद एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन का शेयर 3 रुपये की तेजी के साथ 139.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
12 बजकर 18 मिनट पर Sensex 867 अंकों की गिरावट के साथ 79,317 पर कारोबार कर रहा है।
हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 17 रुपये 90 पैसे की गिरावट के साथ 2341 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
HDFC Bank के शेयर में 22 रुपये से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। फिलहाल यह शेयर 1788 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे।
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के शेयर में भी आज गिरावट दर्ज की गई है। और कुछ सप्ताह पहले 182 रुपये के हाई लेवल पर जा चुका यह शेयर आज 135 रुपये के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज का दिन बहुत अहम रहने वाला है। सेंसेक्स 1162 अंक गिरकर खुला और उसके बाद थोड़ा संभला लेकिन एक बार फिर यह करीब 945 अंकों की गिरावट पर है।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत के बाद कमजोर वैश्विक रुख का असर बाजारों पर पड़ा।
Sensex आज 1162 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला था। लेकिन थोड़ी देर के कारोबार के बाद इसमें सुधार देखा गया और यह 770 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर 79400 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई निफ्टी 328.55 अंक फिसलकर 23,870.30 अंक पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,162.12 अंक की गिरावट के साथ 79,020.08 अंक पर खुला।
शेयर बाजार में आज ट्रेडिंग की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल दिखे। Sensex की सभी कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।
कारोबार खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया। इस गिरावट के बाद निवेशकों में डर का माहौल है। बता दें कि यूएस बाजार में पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।