Share Market Today: भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार के कारोबारी सत्र को हाई नोट पर खोला क्योंकि भारत का अप्रैल मुद्रास्फीति डेटा उम्मीदों से कम आया। महंगाई दर 6 साल के निचले स्तर पर फिसल गई। एनएसई निफ्टी 50 57 अंक या 0.23% बढ़कर 24,636 पर खुला, जल्द ही 55 अंक या 0.22% गिरकर 24,900 से नीचे कारोबार करने लगा।

बीएसई सेंसेक्स 222 अंक या 0.27% बढ़कर 81,370 पर खुला, जबकि यह जल्द ही 300 अंक या 0.36% से अधिक गिरकर 82,200 से नीचे कारोबार कर रहा था। हालांकि, बाद में सेंसेक्स एक समय 1200 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन कुछ ही देर बाद मार्केट फिर हरे रंग के निशान पर आ गया। दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पॉजिटिव कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 475 अंक और निफ्टी 180 अंक उछल गया।

सोने के दाम में बड़ी गिरावट, जानें लखनऊ, पटना से लेकर दिल्ली-मुंबई और कश्मीर तक Gold-Silver के Rate

इस समय सबसे ज्यादा मुनाफा पाने वालों में टाटा स्टील 4.68% की तेज वृद्धि के साथ सबसे आगे रही। भारती एयरटेल (bharti airtel share price) 1.55% की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि टेक महिंद्रा 1.54% आगे बढ़ी। इंफोसिस ने भी 1.49% की बढ़त के साथ रैली में योगदान दिया। इटरनल (zomato) 1.40% ऊपर था।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इटर्नल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। टाटा मोटर्स के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एशियन पेंट्स, नेस्ले और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स फाइल करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, पड़ जाएंगे लेने के देने! अभी जान लें जरूरी बातें

गौरतलब है कि सब्जियों, फलों एवं दालों की कीमतों में नरमी आने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर करीब छह साल के निचले स्तर 3.16 प्रतिशत पर आ गई। इससे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में एक और कटौती की पर्याप्त गुंजाइश बन गई है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति 3.16 प्रतिशत रही, जो जुलाई, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। जुलाई, 2019 में यह 3.15 प्रतिशत थी। मार्च, 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.34 प्रतिशत और अप्रैल, 2024 में 4.83 प्रतिशत थी।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 476.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।