Share Market Crash: ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर लगता है कि गिरावट का दौर शुरू हो गया है। उम्मीदों के मुताबिक, शेयर बाजार में आज (4 अगस्त 2024) सुबह खुलते ही बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 721.75 अंक गिरकर 81,833.69 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 196.05 अंक फिसलकर 25,083.80 अंक पर पहुंचा।
Stock market today updates : इन शेयरों को फायदा और नुकसान
ONGC, Hindalco, Wipro, LTIMindtree और JSW Steel जैसे शेयरों को निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा नुकसान में देखा गया। वहीं
Asian Paints, BPCL, Sun Pharma और Hero MotoCorp जैसे शेयर आज एनएसई सूचांक पर फायदे में कारोबार करते दिखे।
ONGC के शेयरों में 2.2% की गिरावट
ONGC के शेयर बुधवार को इन्ट्राडे में 308.40 प्रतिशत तक गिर गए। यह स्टॉक 315 रुपये पर खुला और निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा नुकसान के साथ खुलने वाला शेयर बन गया। बता दें कि मंगलवार को यह शेयर 322.20 रुपये पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,029.25 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।