Share Market Crash: सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र यानी आज (2 अगस्त 2024) को भारतीय शेयर मार्केट में हाहाकार मच गया। इजरायल-हमास युद्ध का साया ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर मार्केट में भी दिखाई दिया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 885.60 अंकों की गिरावट के साथ 80.981.95 अंकों पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 293.20 अंक लुढ़ककर 24,717.70 पर बंद हुआ।

बता दें कि इससे पहले आज सुबह भी शेयर बाजार खुलते ही 800 से ज्यादा पॉइन्ट गिर गया था। जबकि निफ्टी 50 में 250 अंकों की गिरावट हुई थी। शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ।

कभी 90 रुपये के लिए मोहताज रहे ‘खान सर’ ने क्यों ठुकरा दिया था 107 करोड़ का ऑफर, जानें असली नाम, कमाई, करियर और नेटवर्थ

एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में बढ़त आई। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,089.28 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।