Share Market Closed: भारतीय शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट आज बरकरार रही। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों कारोबार की समाप्ति पर हरे रंग के निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 557.45 अंक चढ़कर 76,905.51 अंक और निफ्टी 159.75 अंक बढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ। देशी कोषों की लिवाली और बैंक शेयरों में बढ़त के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। 

क्यों आई है शेयर बाजार में तेजी?

 कारोबार के दौरान एक समय यह 693.88 अंक बढ़कर 77,041.94 पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 159.75 अंक यानी 0.69 प्रतिशत चढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल दो बार ब्याज दरों में कटौती की बात कही है। इससे घरेलू बाजार में आशावाद फिर से जग गया है।

DA Hike 2025 Update: डीए बढ़ोतरी में क्यों हुई देरी, सरकारी कर्मचारियों को कब तक मिलेगी गुड न्यूज? यहां जानें हर डिटेल

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो लाभ में रहे। दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई।

Summer Special Trains 2025: गर्मी की छुट्टियों में कन्फर्म टिकट! रेलवे ने किया 332 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें रूट, टाइम, स्टॉपेज और शेड्यूल

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजारों में लगातार सुधार के साथ कारोबारी सप्ताह खत्म हुआ। जोखिम-मुक्त दरों में कमी, डॉलर सूचकांक में सुधार और उभरते बाजारों में विदेशी निवेश आने के कारण तेजी का दौर बना।” उन्होंने कहा कि इससे घरेलू बाजार में एक बार फिर आशावादी नजरिया देखने को मिल रहा है।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 899.01 अंक बढ़कर 76,348.06 अंक और एनएसई निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190.65 अंक पर रहा था।