Share Market Closed: भारतीय शेयर बाजार में आज (18 मार्च 2025) कई दिनों के बाद तूफानी तेजी आई। एक बार फिर शेयर बाजार में रौनक लगी और दोनों प्रमुख सूचकांक ने लंबी छलांग लगाई। कारोबार बंद होने के समय BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर थे। सेंसेक्स आज 1182 अंक चढ़कर 75301 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 325 अंक ऊपर चढ़कर 22834 पर बंद हुआ। इससे पहले कल यानी 17 मार्च 2025 को भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे रंग के निशान पर बंद हुए थे और आज सुबह दोनों ही सूचकांक पॉजिटिव खुले थे।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 490.12 अंक उछलकर 74,660.07 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 162.55 अंक चढ़कर 22,671.30 अंक पर रहा।

‘आधा पैसा कर दूंगा दान’…घर की सफाई में मिले ‘खजाने’ ने बदली इस शख्स की किस्मत, 300 रुपये बने 18 लाख तो किया ये काम

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। हालांकि, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

Haryana Budget Session 2025: लाडो लक्ष्मी योजना, 50 लाख नौकरियों का ऐलान, किसानों-गुरुग्राम को सौगात, बजट की हर बड़ी बात

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 71.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,488.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,000.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।