Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी दर्ज की गई। पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने के बाद दोनों भारतीय सूचकांक आज हरे रंग के निशान पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार सत्र में गिरावट के साथ खुलने वाला बाजार बढ़कर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज बाजार बंद होने के समय हरे रंग पर थे। सेंसेक्स 1200 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि Nifty 25000 के पार पहुंच गया। बता दें कि पिछले 7 महीने में पहली बार निफ्टी ने आज 25000 के आंकड़े को छुआ।

सेंसेक्स 1,200.18 अंक उछलकर 82,530.74 अंक पर बंद, निफ्टी भी 395.20 अंक चढ़कर 25,062.10 अंक पर रहा। आज मुनाफा कमाने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, Eternal (Zomato), Idea, IOC, HDFC Bank, TCS, BEL, BHEL, HUDCO जैसे शेयर रहे।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, जानें सैलरी-पेंशन में कितना होगा इजाफा

दोपहर के कारोबार में तेज उछाल आया क्योंकि बड़े निवेशकों ने खूब शेयर खरीदे। गुरुवार के कारोबार में, एनएसई निफ्टी 50 7 महीने के अंतराल के बाद 25,000 अंक के पार पहुंच गया। आखिरी बार यह 15 अक्टूबर 2024 को 25,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 554 अंक या 1% बढ़कर 55,355.60 पर बंद हुआ।

स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने भी बैंक निफ्टी को फॉलो किया। बीएसई स्मॉलकैप 471.52 अंक या 0.94% बढ़कर 50,450.47 पर बंद हुआ और बीएसई मिडकैप 298.27 अंक या 0.67% बढ़कर 44,625.55 पर पहुंच गया।

सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला शेयर

आज कारोबारी सत्र में हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी 50 में टॉप पर रहा, जो 6.17% बढ़कर बंद हुआ। इसके बाद JSW Steel, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और श्रीराम फाइनेंस का स्थान रहा। आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयरों में एकमात्र गिरावट रही।