Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (10 फरवरी 2025) को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों लाल रेंग के निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.83 अंक की गिरावट के साथ 77,516.36 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 105.55 अंक फिसलकर 23,454.40 अंक पर रह गया।

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। घरले बाजारों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.83 अंक की गिरावट के साथ 77,516.36 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 105.55 अंक फिसलकर 23,454.40 अंक पर रहा।

RBI Monetary Policy: 5 साल बाद मिली गुड न्यूज, रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती, आपकी Loan EMI हो जाएगी कम

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जोमैटो, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले के शेयर लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत चढ़कर 75.08 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 470.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।