Share Market Crash: भारतीय शेयर मार्केट आज (3 फरवरी 2025) बड़ी गिरावट के साथ खुला। बजट 2025 के बाद दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) नुकसान में दिखे। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर, निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा।

1 फरवरी 2025 को यूनियन बजट 2025 के बाद स्टॉक मार्केट में यह गिरावट दर्ज की गई है। गौर करने वाली बात है कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बजट वाले दिन यानी शनिवार को भी स्पेशल ट्रेडिंग सेशल के लिए खुले रहे थे।

क्यों गिरा शेयर बाजार?

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद व्यापक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच स्थानीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी; PM बोले- यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है

Sensex पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। टाइटन, मारुति, नेस्ले और बजाज फिनसर्व के शेयर मुनाफे में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग भारी गिरावट में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत चढ़कर 76.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शनिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

प्री-ओपन सेशन में दिखा था मिला-जुला रुख

3 फरवरी को प्री-ओपनिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा। बीएसई सेंसेक्स 237.12 अंक या 0.31% बढ़कर 77,743.08 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 में 348.55 अंक या 1.48% की भारी गिरावट देखी गई, जो 23,133.60 पर आ गया।

शुरुआती कारोबारी घंटों में गिफ्ट निफ्टी ने संकेत दिया कि भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में सोमवार को नकारात्मक शुरुआत हो सकती है, जो शुरुआती घंटों में 127 अंक कम (0.54%) 23,440 पर कारोबार कर रहा था।