शेयर बाजार में गुरुवार (11 अक्टूबर) सुबह खलबली मच गई। बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 1000 अंक नीचे गिर गया, जबकि निफ्टी में 311 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया भी धड़ाम होते नजर आया। बाजार खुलने के साथ इसमें 24 पैसे की गिरावट रही। रुपए में यह गिरावट जारी है और कारोबार के बीच यह 74.45 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेंसेक्स 980 अंकों की गिरावट के साथ 33,923 पर खुला। वहीं, निफ्टी 267 अंकों की गिरावट के साथ 10,193.00 पर खुला। बाजार खुलने के चंद देर बाद ही निफ्टी 350 अंक तक लुढ़का। सेंसेक्स फिलहाल 917.48 की गिरावट के साथ 33,843.41 पर कारोबार कर रहा है।

ब्रोकर्स का कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल के बाद वैश्विक स्तर पर बिकवाली का दौर चला, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में देखा गया। अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना से भी नई चिंताएं पैदा हुई हैं। बाजार उससे भी प्रभावित हुआ है।

बंबई शेयर बाजार के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,030.40 अंक यानी 2.95% लुढ़कर 33,730.49 अंक पर खुला। बुधवार को इसमें 461.42 अंक की तेजी देखी गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 281.70 अंक यानी 2.69% गिरकर 10,178.70 अंक के नीचे चला गया।

आपको बता दें कि बुधवार (10 अक्टूबर) को बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक बढ़ा था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक 220.38 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 34,519.85 अंक पर पहुंच गया था, जबकि मंगलवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 175 अंक गिरा था।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.55 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 10,346.60 अंक पर पहुंचा था। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे सुधर कर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा था।

कारोबारियों का कहना था कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निरतंर लिवाली के साथ खुदरा निवेशकों की चुनिंदा शेयरों में खरीद से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले से भी बाजार को समर्थन मिला।

तात्कालिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,526 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1,242 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

(भाषा इनपुट के साथ)