शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरच्च्आती कारोबार में 29,456.63 अंक की नयी उच्च्ंचाई पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,878.20 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में मिले-जुले रूख और आने वाले बजट से उम्मीदों के बीच कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से उत्साहित निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 177.79 अंक अथवा 0.60 फीसद बढ़कर 29,456.63 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह 29,408.73 अंक पर बंद हुआ था।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 42.60 अंक अथवा 0.48 फीसद की तेजी के साथ 8,878.20 अंक पर पहुंच गया। शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,866.40 अंक पर बंद हुआ था।
कल सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद था।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में मिले-जुले रूख और आने वाले बजट से उम्मीदों के बीच कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से उत्साहित निवेशकों की ओर से पूंजीगत सामान, बिजली, उपभोक्ता वस्तुओं, वाहन, बैंकिंग, ढांचागत क्षेत्र और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने से सूचकांक में तेजी आई।