सेंसेक्स ने गुरुवार (16 जनवरी) को पहली बार 42,000 का स्तर को पार कर लिया। यह शुरुआती कारोबार में 134.58 अंक चढ़ा। निफ्टी भी 32.35 अंक चढ़कर 12,375.65 के स्तर पर पहुंच गया। SENSEX के 30 में से 21 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं बात करें NIFTY की तो इसके 50 में से 31 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है।

मेटल शेयरों को छोड़कर हर क्षेत्र में निवेशक खरीददारी कर रहे हैं। फार्मा इंडेक्स में भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और इसमें बढ़त देखने को मिली है। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

भारतीय शेयर बाजार में यह रौनक बुधवार को अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील के बाद देखने को मिली है। दरअसल अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील  पर हस्ताक्षरर के बाद दोनों देशों के बीच बीते कई दिनों से चली आर रही ट्रेड वॉर के खत्म होने के उम्मीद जताई जा रही है।

पहले चरण की इस डील पर हस्ताक्षर होने के बाद एशियाई बाजार में रौनक देखनी को मिल रही है। कारोबारियों की माने तो इस ट्रेड डील के बाद निवेशकों में भरोसा बढ़ा है और सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। ट्रेड डील के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली है। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज (Dow Jones Industrial Average) और एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P 500 Index) ने रिकॉर्ड बनाया है।

डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस बढ़त के साथ यह 29,030 को पर कर गया है वहीं बात करें एसएंडपी की तो इसमें 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जिसके बाद यह 3,289.30 अंकों पर बंद  हुआ। वहीं नैस्डैक कॉम्पोसिट 0.1 फीसदी चढ़कर 9.258.70 पर बंद हुआ।