मुंबई। पांच दिन के अवकाश के बाद बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 137 अंक गिर गया।
दूसरे एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिलने पर घरेलू बाजार में भी निवेशकों ने लिवाली सीमित रखी।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 137.34 अंक की गिरावट के साथ 26,430.65 अंक पर खुला। इससे पहले एक अक्तूबर को यह 62.52 अंक घटकर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी इसी तरह आज 48.40 अंक यानी 0.60 प्रतिशत घटकर 7,897.15 अंक पर खुला।
पिछले सप्ताह 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 3 को दशहरा, चार को शनिवार, पांच को रविवार और इस सप्ताह सोमवार 6 अक्तूबर को बकरीद के अवसर पर बाजार बंद रहा।