अमेरिका के राष्ट्रपति पद चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के आगे होने तथा सरकार द्वारा 500 और 1,000 के नोट को बंद करने की घोषणा के दोहरे असर से आज जोरदार बिकवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,689 अंक की जोरदार गिरावट के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 541 अंक की गिरावट के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरच्च्आती कारोबार में 1,688.69 अंक या 6.12 प्रतिशत के नुकसान से 26,000 अंक के स्तर से नीचे 25,902.45 अंक पर आ गया। लगभग सभी वर्गों….रीयल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान तथा वाहन कंपनियों के सूचकांक 10.78 प्रतिशत तक नीचे आ गए।
[jwplayer 4Hx3XSIz]
इसी तर्ज पर निफ्टी 541.30 अंक या 6.33 प्रतिशत के नुकसान से 8,002.25 अंक पर आ गया। सरकार द्वारा कल काले धन के खिलाफ अभियान के तहत 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा से यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा शुरच्च्आती रुझानों में बाजार की पसंदीदा उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ती नजर आ रही हैं। इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
[jwplayer cVhVmV5p]