बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 48 अंक चढ़कर 28,386.19 अंक पर पहुंच गया। सरकार द्वारा दिल्ली में फ्लोर एरिया अनुपात में बढ़ोतरी को मंजूरी दिए जाने के बाद डीएलएफ की अगुवाई में रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। वहीं आईटीसी की अगुवाई में एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में भी लाभ रहा।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद व कल डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी लिवाली को समर्थन मिला। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक बाजार के सकारात्मक संकेतों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी बाजार को बल मिला।

आज कारोबार के दौरान शेयरों के अनुरूप रुपए में मजबूती का रुख दिखाई दिया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 28,261.31 अंक के निचले स्तर तक गया। सत्र के मध्य में लिवाली समर्थन मिलने से बाजार शुरुआती हानि से उबरते हुए 48.14 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,386.19 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 161.49 अंक टूटा था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.65 अंक या 0.15 प्रतिशत के मामूली सुधार के साथ 8,475.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में गेल, सेसा स्टरलाइट, आईटीसी, भेल, हिंडाल्को तथा मह्रिंदा एंड मह्रिंदा सहित 17 में लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक व सनफार्मा में गिरावट आई।