बंबई शेयर बाजार का सूचकांक गिरावट का रुख बरकरार रखते हुए गुरुवार (11 अगस्त) के शुरुआती कारोबार में लगभग 74 अंक टूटा। एशियाई बाजारों में नरमी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से हालिया लाभ पर मुनाफावसूली से बाजार का रुख प्रभावित हुआ। इसके अलावा शुक्रवार (12 अगस्त) को जारी हो रहे जून के औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक और जुलाई के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले निवेशकों की सतर्कता से भी बाजार के रुझान पर असर हुआ। सेंसेक्स 73.70 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 27,701.18 पर आ गया। इससे पहले सूचकांक में करीब 408 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। एनएसई निफ्टी भी 13.70 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 8,561.60 पर चल रहा था।