कंपनियों के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 33,295 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,369 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। सार्वजनिक उपक्रमों, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, बुनियादी ढांचा और वाहन कंपनियों के शेयर लाभ में चल रहे थे। सकारात्मक एशियाई संकेतों से भी बाजार को बल मिला। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली ने भी बाजार की धारणा को बल दिया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.11 अंक या 0.41 प्रतिशत के लाभ से 33,295.33 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स ने 27 अक्तूबर को कारोबार के दौरान 33,286.51 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 46.10 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,369.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी ने कारोबार के दौरान का रिकॉर्ड स्तर 10,366.15 अंक छुआ था।