मुंबई। धातु, बैंकिंग, आईटी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 86 अंक से अधिक मजबूत होकर 26,384.07 अंक पर बंद हुआ।
औद्योगिक क्षेत्र के अगस्त में कमजोर प्रदर्शन के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स कमजोर होकर 26,275.07 अंक पर खुला। एक समय यह गिरकर 26,092.69 अंक तक आ गया था। विदेशी पूंजी बहिर्प्रवाह को लेकर चिंता तथा पिछले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तीव्र गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा।
हालांकि बाद में विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में तेजी आयी और यह मजबूत होकर 26,443.16 अंक तक चला गया। अंत में यह 86.69 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,384.07 अंक पर बंद हुआ। चीन का व्यापार आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहने तथा कच्चे तेल की कीमतों के चार साल के निम्न स्तर पर आने से भी कुछ समर्थन मिला।
मुनाफावसूली तथा यूरो क्षेत्र की वृद्धि को लेकर चिंता के कारण सेंसेक्स में शुक्रवार को 340 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी।
इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 24.30 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,884.25 अंक पर बंद हुआ।
बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘कारोबार की मात्रा शुक्रवार से कमजोर रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, धातु तथा उर्च्च्जा कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जबकि रीयल्टी, औषधि तथा एफएमसीजी में बिकवाली दबाव देखा गया।’’
निवेशकों की नजर मासिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक :सीपीआई: आंकड़े तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही वित्तीय नतीजे पर है। इससे कल कारोबार को दिशा मिलने की उम्मीद है।
वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता के कारण एशियाई बाजारों में गिरावट का रूख रहा। चीन, सिंगापुर, ताइवान तथा दक्षिण कोरिया में 0.36 से 2.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी जबकि हांगकांग बाजार में तेजी रही।
उधर, यूरोपीय बाजार में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखी गयी।
घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे।
लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा पावर (2.90 प्रतिशत), टाटा स्टील (2.14 प्रतिशत), कोल इंडिया (1.91 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (1.90 प्रतिशत), टीसीएस (1.54 प्रतिशत), इन्फोसिस (1.40 प्रतिशत), एसबीआई (1.22 प्रतिशत), एचडीएफसी (1.14 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.13 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.08 प्रतिशत), हीरो मोटोकार्प (0.87 प्रतिशत) तथा टाटा मोटर्स (0.81 प्रतिशत) शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.66 प्रतिशत), सिप्ला (2.68 प्रतिशत), सन फार्मा (1.86 प्रतिशत), डा. रेड्डीज (1.76 प्रतिशत), भेल (1.29 प्रतिशत), एल एंड टी (0.98 प्रतिशत) तथा आईटीसी (0.72 प्रतिशत) में गिरावट दर्ज की गई।