मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगतार तीसरे दिन की गिरावट जारी रखते हुए आज के शुरूआती कारोार में 84 अंक फिसला। ऐस अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा वृद्धि का अनुमान घटाए जाने के बीच कमजोर वैश्विक रच्च्ख के मद्देनजर लगातार पूंजी निकासी के कारण हुआ।
सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 358.54 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। आज सूचकांक 84.16 अंक या 0.32 प्रतिशत घटकर दो महीने के न्यूनतम स्तर 26,187.81 पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 25.70 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,826.70 पर कारोबार कर रहा है।