रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 65 अंक कमजोर हो गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल 134.37 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 65.35 अंक अथवा 0.23 फीसद कमजोर होकर 28,494.27 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 18.90 अंक अथवा 0.22 फीसद कमजोर होकर 8,537.00 अंक पर आ गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाए जाने सेंसेक्स में गिरावट आई।