विदेशी कोषों व छोटे निवेशकों की लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 60 अंक की बढ़त के साथ 8,461.65 अंक की नई ऊंचाई पर खुला।

इसी तरह, बीएसई सेंसेक्स 187 अंक मजबूती के साथ 28,254.85 अंक पर खुला।

निफ्टी 59.75 अंक ऊपर 8,461.65 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर खुला।

इससे पहले निफ्टी की रिकॉर्ड ऊंचाई 8,455.65 अंक की थी जो उसने 19 नवंबर को हासिल की थी।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 187.29 अंक ऊपर 28,254.85 अंक पर खुला।