मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरूआती कारोबार में 123 अंक से अधिक चढ़ा। ऐस मुख्य तौर पर दूसरी तिमाही के दौरान आरआईएल के जोरदार मुनाफे और सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति के घटकर 6.46 प्रतिशत पर आने के कारण हुआ।

इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों के रूख ने भी कारोबारी रूझान को प्रभावित किया।

सेंसेक्स 123.18 या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 26,507.25 पर पहुंच गया। सूचकांक ने कल 86.69 अंकों की तेजी दर्ज की थी।

इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 21.50 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,905.75 पर पहुंच गया।