मुंबई। शेमारू एंटरटेनमेंट को यूट्यूब के साथ पांच साल के गठबंधन से अपनी आय में वृद्धि होने की उम्मीद है। शेमारू हाल ही में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है।

शेमारू के निदेशक जय मारू ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ हमने पांच साल पहले यूट्यूब के साथ गठबंधन किया था। यूट्यूब के 32 में से किसी भी चैनल पर जब भी विज्ञापन प्रदर्शित होता है, हमें गूगल के साथ हुए समझौते के मुताबिक अपने हिस्सी की आय होती है।’’

उन्होंने कहा कि उसके कार्यक्रम प्रतिदिन औसतन 15..20 लाख बार देखे जाते हैं।