Senior Citizens Savings Scheme : देश में कुछ ऐसी सरकारी स्कीम हैं, जो आपको रेगुलर इनकम का विकल्प देती हैं. इनमें आप एक बार पैसे डिपॉजिट कर दें तो मैच्योरिटी तक हर महीने या हर 3 महीने पर आपके अकाउंट में पैसे आते रहेंगे. वहीं मैच्योरिटी के बाद आपकी पूरी जमा रकम आपको वापस मिल जाएगी. आप चाहें तो अपनी जमा पूंजी एक और मैच्योरिटी के लिए फिर से उसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं और इस तरह से आपको रेगुलर इनकम होती रहेगी. इन्हीं में एक पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम है, जिसका नाम है सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS).
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल है, क्योंकि इस 100 फीसदी सुरक्षित स्कीम के जरिए उन्हें एक तो रिटायरमेंट के बाद भी कमाई का विकल्प मिलता है, वहीं उनका फंड भी सुरक्षित बना रहता है. यह सरकार द्वारा समर्थित रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम है. रिटायरमेंट के बाद से बहुत से लोग इस सरकारी स्कीम का लाभ उठा रहे हैं. इस स्कीम के जरिए अधिकतम 60 हजार रुपये तिमाही यानी 20 हजार रुपये महीने का ब्याज हासिल कर सकते हैं.
EPFO : 18000 रुपये बेसिक सैलरी भी दिला सकती है 1 करोड़ रिटायरमेंट फंड, लेकिन धैर्य बनाए रखना जरूरी
पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है, जिस पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की रकम का भुगतान तिमाही बेसिस पर किया जाता है. इसके अलावा अभी सुकन्या स्कीम में ही इतना ब्याज मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स लाभ के साथ रेगुलर आय हासिल कर सकते हैं. इसके तहत खाता किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ एक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें मैच्योरिटी 5 साल की है. एक अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये और अधिक से अधिक 30,00,000 रुपये निवेश किया जा सकता है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बेनेफिट मिलता है. वहीं प्रीमैच्योर क्लोजिंग की सुविधा भी मौजूद है.
15 लाख निवेश करें तो हर महीने मिलेगा 10 हजार ब्याज
डिपॉजिट की जाने वाली रकम : 15 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 30,750 रुपये
मंथली ब्याज: 10,250 रुपये
सालाना ब्याज: 1,23,000 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 6,15,000
अधिकतम 30 लाख जमा पर कितना ब्याज
2 अलग-अलग अकाउंट पर कितना ब्याज
अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 61,500 रुपये
मंथली ब्याज: 20,500 रुपये
सालाना ब्याज: 2,46,000 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,30,000
अगर मैच्योरिटी के पहले निकालें पैसा
– SCSS खाते को 5 साल के लॉक-इन से पहले बंद करने पर पेनाल्टी लगती है. यह पेनाल्टी इस बात पर निर्भर है कि आपको खाता खोले हुए कितना वक्त हुआ है.
– अगर खाते को एक साल से पहले बंद किया जाता है, तो जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता. अगर ब्याज का भुगतान किया जा चुका है, तो उसे मूलधन से काट लिया जाएगा.
– अगर खाते को 1 साल के बाद लेकिन 2 साल से पहले बंद किया गया, तो भुगतान के समय खाते में जमा राशि से 1.5 फीसदी रकम काट ली जाती है.
– अगर खाते को 2 साल के बाद लेकिन 5 साल से पहले बंद किया जाता है, तो प्रिंसिपल अमाउंट से 1 फीसदी रकम काट ली जाती है.
– अगर आपका SCSS खाता एक एक्सटेंडेड अकाउंट है, तो खाते के एक्सटेंशन के एक साल बाद बंद करने पर कोई पेनाल्टी नहीं देनी पड़ेगी.