देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के निदेशक मंडल द्वारा इसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का इसमें विलय की मंजूरी दिये जाने के बाद आज (शुक्रवार, 19 अगस्त) शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों में तीन प्रतिशत उछाल देखा गया। स्टेट बैंक के निदेशक मंडल ने 18 अगस्त को इसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के मौजूदा कर्मियों के हितों की रक्षा करते हुए इनके स्वयं में विलय को अनुमति दे दी थी। इसके बाद बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार (19 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में बैंक के शेयर 55 रुपए प्रति शेयर पर खुले और फिर 3.62 प्रतिशत की शुरुआती तेजी के साथ 257.20 रुपए के स्तर पर पहुंच गए। बीएसई पर शुरुआती कारोबार में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का शेयर 690 रुपए पर खुला और शुरुआती उच्च स्तर 699.90 रुपए पर पहुंच गया जबकि स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का शेयर 6.40 प्रतिशत की शुरुआती तेजी के साथ 538.20 रुपए के स्तर पर है।
हालांकि स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के शेयरों में 10.23 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और यह 558.10 रुपए के स्तर पर है। भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि उसके निदेशक मंडल ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक लिमिटेड के स्वयं में विलय की घोषणा की है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के अधिग्रहण के लिए उसके निदेशक मंडल ने एक अलग योजना बनाई है।