SBI personal gold loan: सोने को हमेशा सुरक्षित निवेश और मजबूरी में जरूरतों के लिए बेहद अहम माना जाता रहा है। यही नहीं इस पीली धातु को घर में पड़ी दौलत भी कहा जाता रहा है। अब भारतीय स्टेट बैंक ने घर में पड़े सोने पर लोन का ऑफर पेश किया है। इस स्कीम के जरिए आप अपनी किसी भी जरूरत को सोने पर लोन लेकर पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं, क्या है एसबीआई की पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम…
मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन: एसबीआई के पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम के तहत आप न्यूनतम 20,000 रुपये और अधिकतम 20 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं। यह लोन आपको अपने सोने के गहनों या फिर सिक्कों को गिरवी रखने पर मिलेगा। इसके अलावा बैंक आपसे लोन पर कुल राशि का 0.50 फीसदी हिस्सा प्रोसेसिंग फीस के तौर पर वसूलेगा और उस पर जीएसटी भी लागू किया जाएगा, जो कम से कम 500 रुपये होगा। इसके अलावा सोने के मूल्यांकन का चार्ज भी ग्राहक को ही देना होगा।
किसे मिलेगा यह लोन: 18 या उससे अधिक की आयु के किसी भी ऐसे व्यक्ति को यह लोन मिल सकता है, जिसके पास नियमित कमाई है। इसके अलावा बैंक कर्मचारी और पेंशनर भी यह लोन ले सकते हैं। उन्हें इसके लिए इनकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी।
कितने दिनों के लिए मिलेगा गोल्ड लोन: इस स्कीम के तहत एसबीआई तीन तरह के लोन दे रहा है, गोल्ड लोन, लिक्विड गोल्ड लोन और बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन। गोल्ड लोन और लिक्विड गोल्ड लोन के तहत आप 36 महीने यानी तीन साल के लिए लोन सकते हैं। इसके अलावा बुलेट रिपेमेंट गोल्ड लोन 12 महीने के लिए होगा।
कौन से दस्तावेज जरूरी: लोन के लिए अप्लाई करने को दो फोटो के साथ भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म जरूरी है। इसके अलावा आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा। यदि कर्जधारक पढ़ा लिखा नहीं है तो फिर एक विटनेस लेटर की जरूरत होगी। गहने जमा होने और उसका लेटर जारी होने के बाद लोन की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
पर्सनल लोन से कम है ब्याज दर: सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर गहने रखकर लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा। स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक गोल्ड लोन पर 9.15 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देना होगा। इसके अलावा यदि आप रियल्टी गोल्ड लोन यानी घर बनाने के लिए यह कर्ज लेते हैं तो फिर ब्याज की दर 8.40 फीसदी होगी।