देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के निवेशकों के लिए सप्ताह का पहला दिन काफी अच्छा रहा। इस ​एक दिन में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

दरअसल, बीएसई इंडेक्स पर एसबीआई का शेयर भाव 1.50 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर भाव में करीब 2 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। अगर शेयर भाव के हिसाब से बात करें तो कारोबार के अंत में 389.55 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को शेयर का भाव 384 रुपये के स्तर पर था। यानी करीब 6 रुपये तक की बढ़त रही।

कारोबार के दौरान एसबीआई का शेयर भाव 390 रुपये के स्तर को भी पार कर लिया था। अगर मार्केट कैपिटल की बात करें तो 3,47,658.24 करोड़ रुपये पर रहा। एसबीआई के शेयर का उच्चतम स्तर 426 रुपये है। एसबीआई के शेयर का ये भाव 18 फरवरी को था।

इस बीच, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सविर्सिज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) ने सोमवार को कहा कि उसकी एक अथवा अधिक किस्तों में कर्ज प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में इसकी जानकारी देते हुये कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार (12 मार्च) को होने जा रही है।

बैठक में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा और उसे मंजूरी दी जायेगी। इसमें कहा गया है कि यह धन एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाया जायेगा। आपको बता दें कि एसबीआई कार्ड भी लिस्टेड कंपनी है। इस कंपनी का शेयर भाव मामूली बढ़त के साथ 1066.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।