SBI Mutual Fund Top 5 Schemes : देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड की तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम्स में आम निवेशक बढ़-चढ़कर पैसे लगाते हैं. दिसंबर 2025 में SBI म्यूचुअल फंड का कुल एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (AAUM) करीब 12.60 लाख करोड़ रुपये रहा, जिससे फंड हाउस की स्कीम्स पर निवेशकों के भरोसे का पता चलता है. लेकिन बहुत से निवेशकों के मन में यह सवाल भी रहता है कि SBI म्यूचुअल फंड की सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्कीम्स कौन सी हैं?
SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम
आइए जानते हैं कि पिछले 10 साल में SBI म्यूचुअल फंड की किन इक्विटी स्कीम्स ने सबसे ज्यादा सालाना रिटर्न दिया है. इसके साथ ही यह भी देखेंगे कि अगर किसी निवेशक ने पिछले 10 साल तक इन फंड्स में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिये हर महीने 5000 रुपये का निवेश किया है, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू कितनी होगी.
1. SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
एसबीआई म्यूचुअल फंड की पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम का नाम है एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (SBI Banking & Financial Services Fund). एकमुश्त यानी लंपसम इनवेस्टमेंट पर इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान का पिछले 10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 19.24% रहा है. अगर किसी ने इस स्कीम में 10 साल तक SIP के जरिये हर महीने 5,000 रुपये लगाए होंगे, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 15,39,388 रुपये हो गई होगी. जबकि इस दौरान उसका निवेश सिर्फ 6 लाख रुपये होगा. यानी उसे अपने एसआईपी निवेश पर 17.93% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न मिला होगा. स्कीम के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.73% है.
2. SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड
एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Technology Opportunities Fund) पिछले 10 साल के लंपसम रिटर्न के लिहाज से एसबीआई म्यूचुअल फंड की दूसरे नंबर की स्कीम है. एकमुश्त निवेश पर इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान का पिछले 10 साल का CAGR 18.69% रहा है. साथ ही अगर किसी ने इस स्कीम में 10 साल तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होगी, तो 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 17,72,976 रुपये हो गई होगी. यानी इस स्कीम ने 10 साल में एसआईपी निवेश पर 20.55% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. स्कीम के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.89% है.
3. SBI स्मॉल कैप फंड
एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) पिछले 10 साल में लंपसम रिटर्न के लिहाज से एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीसरे नंबर की स्कीम है. इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान में एकमुश्त निवेश करने वालों को पिछले 10 साल में 18.34% की दर से सालाना रिटर्न मिला है. साथ ही अगर किसी ने इस स्कीम में 10 साल तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होगी, तो 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 15,55,792 रुपये होगी. इस हिसाब से इस स्कीम ने 10 साल में एसआईपी निवेश पर 18.13% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. स्कीम के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.75% है.
4. SBI कॉमा फंड
एसबीआई म्यूचुअल फंड की सभी इक्विटी स्कीम में 10 साल के लंपसम रिटर्न के लिहाज से चौथे नंबर की स्कीम है एसबीआई कॉमा फंड (SBI Comma Fund). इस स्कीम का नाम पहले एसबीआई मैग्नम कॉमा फंड (SBI Magnum COMMA Fund) था. लेकिन 30 जून 2025 से इस स्कीम का नाम बदल गया है. कमोडिटी सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स पर फोकस करने वाली इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने एकमुश्त निवेश करने वालों को पिछले 10 साल में 17.70% की दर से सालाना रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में 10 साल तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होगी, तो उसके 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा वैल्यू 14,51,799 रुपये होगी. यानी इस स्कीम ने 10 साल में एसआईपी इनवेस्टमेंट पर 16.84% एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 1.61% है.
5. SBI कॉन्ट्रा फंड
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड (SBI Contra Fund) 10 साल के लंपसम रिटर्न के पैमाने पर एसबीआई म्यूचुअल फंड की पांचवे नंबर की इक्विटी स्कीम है. निवेश के मामले में कॉन्ट्रैरियन (contrarian) इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को फॉलो करने वाली यह स्कीम ऐसे स्टॉक्स में पैसे लगाती है, जिनकी वैल्यूशन उनकी वाजिब कीमत से काफी नीचे चल रही हो. इस थीमैटिक इक्विटी फंड के डायरेक्ट प्लान में एकमुश्त निवेश करने पर पिछले 10 साल में 17.67% की दर से औसत सालाना रिटर्न मिला है. अगर किसी ने इस स्कीम में 10 साल तक हर महीने 5,000 रुपये का निवेश SIP के जरिये किया होगा, तो उसके 6 लाख रुपये के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू 17,24,147 रुपये होगी. इस हिसाब से इस स्कीम ने 10 साल में एसआईपी पर 20.03% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.68% है.
Also read : 7% का दिलचस्प रूल – शेयर, प्रॉपर्टी से लेकर रिटायरमेंट प्लानिंग तक हर जगह आएगा काम
क्या हैं रिस्क फैक्टर
एसबीआई म्यूचुअल फंड की ऊपर दी गई टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स ने पिछले 10 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. लेकिन रिस्कोमीटर पर इन सभी स्कीम्स का रिस्क लेवल बहुत अधिक (Very High) है. वैसे तो सभी इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है, लेकिन सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स के साथ यह रिस्क और भी अधिक माना जाता है. साथ ही स्मॉल कैप फंड्स भी लार्ज कैप और मिड कैप फंड्स की तुलना में ज्यादा रिस्की होते हैं.
निवेश से पहले ध्यान रखें
ऐसे हाई रिस्क फंड्स में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. साथ ही यह भी याद रखें कि ऐसे इक्विटी फंड्स में निवेश हमेशा लंबी अवधि यानी 7 साल या उससे ज्यादा समय के लिए करने की तैयारी रखनी चाहिए. एकमुश्त निवेश की बजाय एसआईपी के जरिये पैसे लगाने पर एवरेजिंग का फायदा मिलता है, जिससे इनवेस्टमेंट की टाइमिंग से जुड़ा रिस्क कुछ हद तक कम हो जाता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और सेबी रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)
