अगर सस्ती कीमत में घर, दुकान या प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कल यानी 30 दिसंबर को एक खास मौका है। दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की कुछ प्रॉपर्टी का मेगा ई-ऑक्शन (नीलामी) होने वाला है।
इसके तहत 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा जाएगा। इनमें रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के अलावा ओपन प्लॉट भी शामिल हैं। आपको बता दें कि बैंक उन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है, जो डिफॉल्ट की सूची में हैं। मतलब कि बैंक को जिन लोगों ने लोन नहीं चुकाए हैं, ये प्रॉपर्टी उन्हीं की है। बैंक इन्हें बेचकर अपने बकाया की वसूली करेगा।
प्रॉपर्टी के बारे में सभी जानकारियां एसबीआई की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है। इसके जरिए नीलामी में पूरी तरह पारदर्शिता लाने का दावा किया जा रहा है। मेगा ई-ऑक्शन के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट करना होगा। इसके अलावा KYC डाक्युमेंट्स संबंधित बैंक शाखा में जमा किया जाना है।
आपको बता दें कि एसबीआई समय-समय पर ऐसे प्रॉपर्टीज की नीलामी करता है। बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है।
नीलामी के लिए जरूरी वेबसाइट..
C1 INDIA Pvt. Ltd. : https://www.bankeauctions.com/Sbi
e-Procurement Technologies Limited : https://sbi.auctiontiger.net/EPROC/
For displaying of the properties : https://ibapi.in
For auction platform : https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp