भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाताधारकों से एक महीने में चार मुफ्त लेनदेन से अधिक नकद निकासी पर शुल्क लेगा। इन0 0ग्राहकों से एक साल में 10 पन्ने के बाद चेक बुक के लिए भी शुल्क लिया जाएगा।
बीएसबीडी खातों के लिए सेवा शुल्क में संशोधन के अनुसार एसबीआई एक जुलाई 2021 से ‘‘अतिरिक्त मूल्य वर्धित सेवाओं’’ के लिए 15 रुपये से 75 रुपये तक शुल्क लेगा। बीएसबीडी खाताधारकों के लिए गैर-वित्तीय लेनदेन और हस्तांतरण लेनदेन शाखाओं, एटीएम, सीडीएम (नकद वितरण मशीन) पर मुफ्त होंगे।
एसबीआई ने कहा कि वह बैंक शाखाओं, एसबीआई एटीएम या अन्य बैंक के एटीएम से चार मुफ्त नकद निकासी से अधिक लेनदेन के लिए प्रति नकद निकासी पर 15 रुपये शुल्क लेगा और इस पर जीएसटी अतिरिक्त होगा। एसबीआई ने कहा, ‘‘चार मुफ्त नकद निकासी (एटीएम और शाखा सहित) से अधिक लेनदेन पर शुल्क वसूल किया जाएगा।’’
10 चेक निःशुल्क होंगे: इसी तरह चेकबुक सेवाओं के लिए एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक निःशुल्क होंगे और उसके बाद चेकबुक के 10 पन्नों पर 40 रुपये और 25 पन्नों पर 75 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा। एसबीआई ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को चेक बुक सेवाओं पर छूट दी गई है।
बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक SBI की 22,000 से ज्यादा शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम हैं। इस बैंक के करीब 44 करोड़ ग्राहक हैं। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं 13.5 करोड़ ग्राहक यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कॉन्टैक्टलेस सर्विस के लिए ये है नंबर: एसबीआई की कॉन्टैक्टलेस सर्विस के लिए मदद चाहिए तो आप इसके टोल-फ्री नंबरों 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल कर सकते हैं। ये सेवाएं केवल बैंक के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही प्राप्त की जा सकती हैं।