State Bank Of India, SBI Debit Card EMI: त्योहारों के सीजन को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने रामनवमी के मौके पर डेबिट कार्ड ईएमआई सर्विस को लॉन्च कर दिया है। त्योहारों के स सीजन में कंपनियां ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर्स और भारी छूट दे रही है। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और आपके पास एसबीआई का डेबिट कार्ड है तो आप बेझिझिक शॉपिंग कर सकते हैं और बाद में किश्त (ईएमआई) के जरिए पैसा चुका सकते हैं।

इसमें कंज्यूमर मिनिमम 6 महीने से 18 महीने तक ईएमआई अवधि का विकल्प चुन सकते हैं। ये सेवा 1500 से अधिक शहरों में शुरू की गई है। कंपनियां लोगों को इंस्टालमेंट में शॉपिंग करने की सहूलियतें दे रही हैं। एसबीआई ने इसी को देखते हुए यह सेवा शुरू की है।

मालूम हो कि अबतक क्रेडिट कार्ड के जरिए ही इंस्टालमेंट के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को पीओएस मशीन (POS machines) से भुगतान करना होगा। ग्राहक 40,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं। यही नहीं कार्ड होल्डर कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स के लिए लोन भी ले सकते हैं। जिसका मतलब है कि डेबिट कार्ड की मदद से ग्राहक ईएमआई पर फ्रीज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे घरेलू सामान खरीद सकते हैं।

बैंक ने कहा है कि इस सेवा के लिए कोई प्रोसेसिंस फीस नहीं ली जाएगी और न ही किसी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होगी। एसबीआई की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ब्रांच भी नहीं जाना होगा।

खास बात यह है कि इस सेवा का फायदा उनको मिलेगा जिनका बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल है। ग्राहक एसएमएस भेजकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ब्लॉक लेटर्स में DCEMI लिखकर 567676 पर भेजना होगा।