देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार (07 अगस्त) को कर्ज पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। रिजर्व बैंक के प्रमुख नीतिगत दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती के फौरन बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। एसबीआई ने सभी अवधि के कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह कटौती 10 अगस्त से लागू होंगे।

स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद एक साल की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 8.40 प्रतिशत से घटकर 8.25 प्रतिशत सालाना पर आ गयी है। इस कटौती के बाद बैंक की रेपो से जुड़ी ब्याज दर (आरएलएलआर) नौ सितंबर से ‘कैश क्रेडिट एकाउंट’ (सीसी) / ओवरड्राफ्ट (ओडी) ग्राहकों के लिये 7.65 प्रतिशत रह जायेगी।

इस कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन अप्रैल के बाद से 0.35 प्रतिशत सस्ता हो चुका है। बैंक एक जुलाई 2019 से आवास ऋण की पेशकश रेपो आधारित ब्याज दर पर कर रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत जब भी रेपो दर में कोई बदलाव होता है होम लोन उत्पाद पर ब्याज दर ऑटोमेटिक तरीके से बदल जाती है।