कोरोना के इस दौर में सरकारों की ओर से लगातार घर में रहने की बात कही जा रही है। वहीं, बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को कम से कम ब्रांच विजिट करने की सलाह दी है। इसके लिए बैंकों ने कई जरूरी सुविधाओं को घर बैठे निपटाने की सलाह दी है। इसी के तहत देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने घर बैठे केवाईसी की शुरुआत की है। आइए स्टेप बाइ स्टेप समझते हैं कि कैसे आप घर बैठे केवाईसी करा सकते हैं।

क्या है नई सुविधा: एसबीआई की नई सुविधा के तहत ग्राहकों को केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) डाक्यूमेंट के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। अब ग्राहक ईमेल के जरिए केवाईसी करा सकते हैं। एसबीआई के सभी ब्रांचों तक ये सूचना दे दी गई है। ये नियम अभी 31 मई तक के लिए लागू है। मतलब ये कि आपने अगर बैंक अकाउंट केवाईसी नहीं कराई है तो आपको दिक्कत आ सकती है। आपको बता दें कि बैंक की ओर से केवाईसी के लिए कहा जाता है। अगर आप नहीं करते हैं तो खाते की लेनदेन पर रोक लग सकती है।

दूसरे बैंकों पर भी दबाव: एसबीआई के बाद अब अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि अब देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बैंकों द्वारा भी ऐसा किया जा सकता है। वहीं, निजी क्षेत्र के बैंक भी इस पर फैसला ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है ​तो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर होगी।

एसबीआई ने किया अलर्ट: इस बीच, एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी जारी किया है। एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा कि हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने बैंकिंग विवरणों की जानकारी किसी के साथ साझा न करें और ना ही किसी को फोन या कम्प्यूटर के माध्यम से अपने बैंक खाते तक पहुंचने दें।

एक अन्य ट्वीट में एसबीआई ने लिखा है कि अगर आप कोई आपातकालीन फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हमारे डिजिटल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं का घर बैठे उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको योनो ऐप का सहारा लेना होगा। (ये पढ़ें— नई तैयारी में रामदेव की पतंजलि)