प्रीमियम स्मार्टफोनों की बिक्री में अच्छी खासी बढोतरी से उत्साहित कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपना ‘नोट5’ आज बाजार में उतारा जिसकी कीमत 53,990 रुपए है।
कंपनी का गैलेक्सी नोट 5 भारत में 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 53900 रुपए (32जीबी) तथा 59900 रुपए (64जीबी) होगी।
सैमसंग इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष (आईटी-मोबाइल) असीम वारसी ने कहा,‘ 30,000 रुपए से अधिक कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोनों सहित सभी श्रेणियों के फोन में दहाई अंक की वृद्धि हो रही है।’
उन्होंने कहा कि नोट शृंखला की बिक्री में उन ग्राहकों का बड़ा हाथ है जो पहले ही इस तरह का उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं। इस साल (2015) में हमारे सभी खंडों – फीचर फोन, स्मार्टफोन व टैबलेट- में दमदार वृद्धि हो रही है।
कंपनी ने पहला नोट उपकरण 2011 में पेश किया था। इसके नवीनतम संस्करण में 4जीबी रैम, 16एमपी कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी है।

