Samay Raina Net Worth: India’s Got Latent, एक ऐसा शो जो पिछले दो दिनों से टॉप-ट्रेंड और सुर्खियों में बना हुआ है। कथित ‘Dark Comedy’ के लिए पॉप्युलर इस YouTube Show में इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer allahbadia) ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे लेकर देश में बवाल मच गया है। लेकिन इस शो को चलाने वाले हैं कॉमेडियन समय रैना। समय खुद अपनी टिप्पणियों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं।
अब जब देशभर में उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के चर्चे हैं तो समय रैना का नाम उछलना भी लाज़िमी है। जिन्हें नहीं पता, वो यह जानना चाहते हैं कि आखिर भारत में यह कॉमेडी शो कौन चला रहा है? हर किसी के मन में समय रैना की नेटवर्थ को लेकर सवाल है। आज हम आपको बता रहे हैं 27 साल के समय रैना कितने अमीर हैं, जानिए उनकी नेट वर्थ…
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स
समय रैना को सोशल मीडिया स्टार कहा जा सकता है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक पर समय का जलवा है। Instagram पर समय रैना को 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलोअर्स हैं। वहीं YouTube पर समय रैना के पेज पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
समय रैना की नेट वर्थ
समय रैना की नेटवर्थ जान आप हैरान हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स और Economic Times के मुताबिक, समय रैना के पास करोड़ों की संपत्ति है। समय रैना की नेटवर्थ करीब 195 करोड़ है। समय हर महीने यूट्यूब वीडियोज से लाखों रुपये की कमाई होती है। देश-दुनिया में होने वाले समय रैना के लाइव शोज काफी लोकप्रिय हैं और इन सबसे समय करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। इसके अलावा समय रैना ब्रैंड डील्स, एंडोर्समेंट की बदौलत खूब प्रॉपर्टी बना रहे हैं।
कौन हैं समय रैना?
समय रैना एक कश्मीरी पंडित हैं और कॉमेडी के अलावा रैना शतरंज यानी चेस में दिलचस्पी रखते हैं। समय ने पुणे के पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। 2019 में OTT प्लेटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के शो कॉमिकस्तान सीजन-2 में को-विनर भी समय रह चुके हैं।