चीनी कंपनी जिओमी के स्मार्टफोन्स को लग गई है नज़र। भारतीय स्मार्टफोन में लोकप्रीय हो रही जिओमी स्मार्टफोन की बिक्री पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

सूत्रों की मानें तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट को भी भारत में चीनी मोबाइल कंपनी के हैंडसेट बेचने से रोक दिया है।

कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि शिकायतकर्ता एरिक्सन की दलीलों से संतुष्ट होकर वह अस्थायी रोक का आदेश दे रही है।

अदालत ने जियोमी और फ्लिपकार्ट को नोटिस और समन जारी कर अपने जवाब पेश करने को कहा है।