मुंबई। तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए सरकार की सुधार घोषणाओं के बाद निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 61.19 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

 
फारेक्स बाजार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रूख से भी रुपए की धारणा में सुधार आया। हालांकि अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपए में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी।

 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने शनिवार को अहम सुधारों के तहत डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया था।

 
फारेक्स बाजार में इससे पिछले सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे कमजोर होकर 61.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 25 पैसे सुधरकर 61.19 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

 
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी आज के शुरुआती कारोबार में 392.51 अंक अथवा 1.50 फीसद उछलकर 26,501.04 अंक पर पहुंच गया।