बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 61.94 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स बाजार में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 61.77 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 17 पैसे कमजोर होकर 61.94 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार के कमजोर रुख और बैंकों एवं आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण रुपए की विनिमय दर प्रभावित हुयी।