डॉलर के मुकाबले रुपए में आज लगातार पांचवे दिन नरमी का रूख रहा और यह 14 पैसे नीचे 61.88 प्रति डॉलर पर खुला। बैंकों व आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपए की धारणा कमजोर हुई।

फारेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग निकलने से रुपए की धारणा पर असर पड़ा। लेकिन शेयर बाजारों में तेजी और यूरो में मजबूती ने रुपए में गिरावट सीमित कर दी।

कल रुपया एक पैसे टूटकर 61.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।