प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में देश भर में 9 नवंबर से 5,00 और 1,000 रुपए के नोटों की मान्‍यता खत्‍म होने का ऐलान किया है। मानवीय दृष्टिकोण से 11 नवंबर तक कुछ स्थितियों में पुराने नोट चलेंगे। सरकारी अस्‍पतालों व वहां की दवा दुकानों में पुराने 500 या 1000 रुपए के नोट लिए जाएंगे। रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर एयरलाइंंस के टिकट बुकिंग काउंटर पर केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट इस्‍तेमाल किए जा सकेंगे। केंद्र अथवा राज्‍य सरकार द्वारा प्रमाणित केंद्रीय विक्रय भंडार (सफल, केंद्रीय भंडार आदि) पर भी पुराने नोट 11 नवंबर तक लिए-दिए जा सकेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी रिटेल आउटलेट पर भी ये नोट 11 नवंबर तक चलेंगे। शवदाह गृहों पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट चलेंगे। अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश आ-जा रहे लोगों को पांच हजार रुपए तक के नोट बदलने की छूट होगी।

देखें वीडियो, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- बंद होंगे 500 और 1000 रुपए के नोट, आएंगे 500 और 2,000 के नए नोट: 

प्रधानमंत्री की अन्‍य घोषणाएं ये रहीं: 

500 रुपए से नीचे के सभी नोट और सारे सिक्‍के पहले की तरह चलते रहेंगे।

500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 30 दिसंबर, 2016 तक बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।

इन पुराने नोटों को नए एवं मान्‍य नोटों के साथ 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक किसी भी बैंक, डाकघर से पहचान पत्र दिखा कर नोट बदल सकते हैं।

10 से 24 नवंबर तक एक दिन में 4000 रुपए मूल्‍य तक के पुराने नोट बदले जा सकते हैं। 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक यह सीमा बढ़ा दी जाएगी।

फिलहाल खाते में से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपए और प्रति सप्‍ताह 20 हजार रुपए की सीमा तय की गई है।

अगर 30 दिसंबर तक भी पुराने नोट नहीं बदल पाए या बैंक में जमा नहीं करा पाए तो रिजर्व बैंक की निर्धारित शाखाओं में अपनी राशि घोषणापत्र के साथ 31 मार्च, 2017 तक जमा करवा सकते हैं।

9 और कुछ जगहों पर 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे।

शुरुआत में एटीएम से प्रति कार्ड प्रति दिन निकाली जा सकने वाली सीमा दो हजार रुपए रहेगी। फिर उसे बढ़ाया जाएगा।