देश में बीते कुछ समय से युवाओं की पहली पसंद रही ताकतवर बाइक रॉयल एनफील्ड की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में 13 प्रतिशत की कमी आई है। ऑटो एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने दिसंबर, 2017 में 66,968 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि साल 2018 के दिसंबर में कंपनी ने डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल 58,278 यूनिट्स की बिक्री की। इस तरह रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 2017 की तुलना में 13% तक की गिरावट आई है। रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2017 में भारतीय बाजार में ही 65,367 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन दिसंबर 2018 में यहां भी लोगों की रुचि कम नजर आई। 2018 में कंपनी की 56,026 यूनिट ही बिक पाईं। जो 2017 की तुलना में 14 प्रतिशत कम है।

हालांकि रॉयल एनफील्ड के लिए खुशी की बात ये रही कि इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 41% तक बढ़ी है, दिसंबर, 2017 में जहां कंपनी ने 1601 यूनिट की बिक्री की थी, बीते माह दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने इंटरनेशनल बाजार में 2252 यूनिट बेची हैं। माना जा रहा है कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में उछाल का कारण कंपनी द्वारा लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक्स हैं।

रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350सीसी रही है, लेकिन इस बाइक की बिक्री में भी 15% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंपनी की 500सीसी, बुलेट 500, क्लासिक 500 और हिमालयन बाइक्स की बिक्री में 21% की तेजी आयी है। गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार दूसरे साल कमी दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की बिक्री में गिरावट का कारण जावा बाइक्स की लॉन्चिंग को माना जा रहा है। बता दें कि जावा ने बीते साल नवंबर में अपनी बाइक्स के 3 मॉडल लॉन्च किए थे। जावा के प्रति लोगों की उत्सुकता को इसी बात से समझा जा सकता है कि इस साल सितंबर तक जावा बाइक्स की बुकिंग फुल है।